मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर को उनकी आगामी ‎फिल्म “चंडीगढ करे आ‎शिकी” ने मेहनत करने के ‎‎लिए प्रे‎रित ‎किया है। उनका कहना है ‎कि उन्होंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है लेकिन “चंडीगढ़ करे आशिकी” ने उन्हें और अधिक इस पर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है। वाणी ने कहा, “मैंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है, लेकिन “चंडीगढ़ करे आशिकी” एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत करने और अपनी सीमा से आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया है। अपनी भूमिका के लिए बॉडी पर कड़ी मेहनत की जो आसान नहीं था। ये वो था जिसे (निर्देशक) अभिषेक कपूर ने मुझे ऑन-स्क्रीन देखा और मैंने फिल्म के लिए इस बॉडी टाइप को हासिल करने में कड़ी मशक्कत की।” अभिनेत्री ने कहा ‎कि यह फिल्म उनके करियर में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “मैं इसमें अपनी ओर से सबकुछ देना चाहती थी। इसके लिए मुझे एक खास बॉडी टाइप हासिल करने की जरूरत पड़ी, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। बेशक, मैं इस भूमिका को निभाना चाहती थी और इस चुनौती को लिया। मुझे वास्तव में एक फिट लड़की की तरह दिखने की जरूरत थी। मैं वास्तव में ट्रेनिंग में पूरी तरह से जुट गई।”
ज्यो‎ति/ईएमएस 24 मार्च 2021

Previous article2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का आरोपी आतंकी जयपुर से गिरफ्तार
Next articleसोनम ने साक्षी को हराकर ओलंपिक टिकट हासिल किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here