लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह अभी जिस फॉर्म में हैं। उसमें कोई भी टीम उन्हें अपने साथ शामिल करना चाहेगी। मैक्सवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 195 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए। वॉन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि विश्व में ऐसी कोई सीमित ओवर की टीम होगी जो मैक्सवेल को नहीं रखना चाहेगी। मेरा मानना है कि आईपीएल की अगली नीलामी में कई टीमें अधिक दामों पर मैक्सवेल को खरीदने का प्रयास करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम मैक्सवेल को सातवें नंबर पर उतारती है जिसमें वह शायद ही कोई बदलाव करे। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 15 ओवर के लिए मैक्सवेल की भूमिका तय की है। शायद टीम को लगता है कि इस दौरान मैक्सवेल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहते हैं।’

Previous article प्रशांत भूषण केस के बाद अटॉर्नी जनरल को मिले 18 अवमानना याचिका, कुणाल कामरा और स्वरा भास्कर सहित कई को मिली राहत
Next article जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु किसानों का पंजीयन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here