नई दिल्ली। संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) का आयोजन 19 जून को वायु सेना अकादमी (एएफए) डुंडीगल हैदराबाद में किया, जो भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के 161 फ्लाइट कैडेट्स के प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित करता है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी, सीजीपी के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी थे, जहां उन्होंने स्नातक फ्लाइट कैडेट्स को राष्ट्रपति कमीशन प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय नौसेना के 6 अधिकारियों और भारतीय तटरक्षक के 5 अधिकारियों को भी उनके उड़ान प्रशिक्षण के सफल समापन पर ‘विंग्स’ से सम्मानित किया गया। समीक्षा अधिकारी की अगवानी एयर मार्शल आर डी माथुर पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी, एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, ट्रेनिंग कमांड और एयर मार्शल आईपी विपिन एवीएसएम वीएम कमांडेंट एयरफोर्स एकेडमी ने की। उनके आगमन पर परेड द्वारा वायुसेना प्रमुख को जनरल सैल्यूट दिया गया और इसके बाद शानदार मार्च पास्ट किया गया । परेड का मुख्य आकर्षण ‘पाइपिंग सेयरमनी’ था, जिसमें स्नातक फ्लाइट कैडेट्स ने अपनी ‘स्ट्रिप्स’ धारण की और मुख्य अतिथि द्वारा ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट’ से सम्मानित किया गया । इसके बाद नए कमीशंड अधिकारियों को समीक्षा अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एएफए के कमांडेंट द्वारा ‘शपथ’ दिलाई गई ।

Previous articleपूरे देश में संस्कृति मंत्रालय विशेष अभियान “योग, एक भारतीय विरासत” का आयोजन करके आईडीवाई-2021 मनाएगा
Next articleशिक्षा मंत्रालय ने घर-आधारित शिक्षण में माता-पिता की भागीदारी के लिए जारी किए दिशानिर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here