वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संससदीय क्षेत्र बनारस में सरकारी एंबुलेंस कर्मचारियों ने रविवार आधी रात के बाद अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर वाहनों को खड़ा कर दिया। वाराणसी जिले में एंबुलेंस सेवा बंद होने से चिकित्‍सा सेवा पूरी तरह चरमरा गई। वाहनों के खड़ा होने के बाद निजी एंबुलेंस चालकों की चांदी हो गई। सोमवार का दिन होने से मरीजों की भीड़ भी खूब हुई और एंबुलेंस न होने से लोगों को काफी दुश्‍वारी झेलनी पड़ी।
रविवार की रात से ही सरकारी एंबुलेंस के पहिए थम गए। सोमवार की सुबह से ही विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस चालक नगर के दुर्गा मंदिर के सामने गाड़ी खड़ी कर हड़ताल करने के साथ ही नारेबाजी करने लगे। हालांकि, जानकारी होने के बाद एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह उन्हे समझाने का प्रयास किये लेकिन कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। कर्मचारियों ने कहा कि नौकरी कभी भी ठेकेदार बदले जाने पर चले जाने का खतरा रहता है। जबकि कोरोना का खतरा झेल कर भी कर्मचारियों ने अपनी जिम्‍मदारी निभाई है।
प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला जाए। इस बाबत मांग उठाई कि पुराने व अनुभवी कर्मचारी ही रखें जाएं। कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती न की जाए। साथ ही जसरकारी कर्मचारी की ट्रेनिंग सरकार के पैसे से हो तो कंपनी को बीच से हटा कर कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन कर एंबुलेंस का संचालन भी स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभाने वाले योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्त होना चाहिए।

Previous articleहिमाचल सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश बनी आफत -मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया
Next articleपोर्न केस में आरोपी तनवीर हाशमी की स्वीकारोक्ति ‘हम न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में बनाते थे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here