मदरलैण्ड/बेगूसराय

  • प्रखंड मुख्यालय के मैदान में एक दिवसीय वार्ड पंच संघ का हुआ सम्मेलन
 वार्ड सदस्य व पंच भी जनता द्वारा चयनित प्रतिनिधि हैं.इनके ऊपर जनता की जिम्मेवारी है.जनता के काम के अलावे कुछ और काम करने का अवसर नहीं मिल पाता है. उपर्युक्त बातें शुक्रवार को खोदावन्दपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड पंच संघ के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ गुड़ाकेश कुमार ने कहीं.उन्होंने वार्ड क्रियान्वयन समिति को विकास कार्य करवाने का पूरा अधिकार दिये जाने और इस मद की राशि समिति के खाते में भेजी जाने की बात कहीं.डॉ श्री कुमार ने कहा कि संघ सरकार से एमएलसी चुनाव की तिथि निर्धारित होने से पहले पॉच सूत्री मांगें पूरा करने की मांग करती है.तथा बिहार बजट में दस हजार रुपये मासिक वेतन और पॉच हजार रुपये मासिक पेंशन को शामिल करें तो संघ सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को ही एमएलसी बनाने में सौ प्रतिशत समर्थन करेगी.साथ ही उपेक्षा करने की स्थिति में केवल प्रत्याशियों द्वारा पार्टीवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद करने से किसी भी प्रत्याशी की जीत सपना ही रह जायेगा तथा सरकारी अपेक्षाओं पर वार्ड पंच संघ मजबूरन अपना एमएलसी प्रत्याशी उम्मीदवार के रूप में उतारेगी. उन्होंने आगामी 15 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय खोदावन्दपुर में संघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कहीं.
प्रखंड स्तरीय वार्ड पंच संघ का किया गया गठन-
प्रखंड स्तरीय वार्ड पंच संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से बरियारपुर पश्चिमी के गोपाल कुमार गुप्ता को संरक्षक, फफौत पंचायत के उपेन्द्र कुमार वर्मा को प्रखंड अध्यक्ष, खोदावन्दपुर के कामेश्वर महतो को प्रखंड सचिव, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के चन्द्रकला देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे रवीन्द्र कुमार, कौशल कुमार, कंचन देवी, इन्दू पटेल को प्रखंड उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि राजेन्द्र दास, अनीश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार व पूनम देवी को महासचिव चुना गया. साथ ही रंजू कुमारी, विभा कुमारी, चन्द्रशेखर चौधरी, मंजूर साह, हीरा देवी, दायरानी देवी, मनोज कुमार, प्रेमचन्द्र शर्मा, प्रभात कुमार प्रभाकर, पूनम देवी, वीणा देवी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. मौके पर उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, चन्द्रशेखर दास, वार्ड सचिव अविनाश कुमार पिंटू सहित अनेक लोग मौजूद थे. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र शर्मा ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया.
Previous articleशहर में निकले जिलाधिकारी,विभिन्न पार्कों व उद्यानों का लिया जायजा
Next articleस्विफ्ट कार की ठोकर से जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here