सिडनी । बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा है कि वह डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वार्नर को दूसरे एकदिवसीय में चोट लग गई थी जिसके कारण वह भारत के खिलाफ बाकी के बचे सीमित ओवरों के मैचों से बाहर हो गये हैं।
ऐसे में वार्नर बुधवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय और तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।
लाबुशैन ने कहा, “निश्चित तौर पर, अगर मुझसे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पूछा जाता है तो मैं यह करना पसंद करूंगा। हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है पर हां मैं सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी इसका आनंद उठाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “वहीं मध्य क्रम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए मेरा काम स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से अपना खेल खेलना है।” लाबुशैन ने भारत के खिलाफ 61 गेंदों पर 70 रनों का योगदान दिया था।
उन्होंने कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने आया था तब स्टीव बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय साझेदारी बनाने और उनके साथ खड़े रहने की बात थी। जब वह आउट हो गए तो मैंने और मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए।”
उन्होंने कहा, “पारी के आखिरी में अपना काम करना अच्छा रहा। ऐसा करने का मुझे मौका नहीं मिलता। मुझे लगता है कि यह काफी अहम है।”

Previous article बारक्ले ने विश्व क्रिकेट में भारत के योगदान को सराहा
Next article गोवा में होगी आईएसएल फुटबॉल लीग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here