भारत में प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।16 दिसंबर, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण भारत में विजय दिवस मनाया जाता है। भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को करारी मात दी थी। इस युद्ध में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सैनिकों को घुटनों पर ला दिया। इस युद्ध में पाकिस्तान की शिकस्त के बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ। इस कारण 16 दिसंबर को बांग्लादेश में आजादी दिवस मनाया जाता है।

जवानों को दी गई श्रद्धांजली
विजय दिवस के अवसर पर आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में वॉर मेमोरियल पहुंचकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तीन सेना प्रमुखों, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को किया नमन
वहीं इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को नमन किया। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी आर्मी ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।

Previous articleउत्तराखंड : बर्फ में कैद हुए चमोली जिले के 120 गांव
Next articleझारखंड विधानसभा चुनाव : 15 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here