IDBI बैंक ने शराब कारोबारी विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। किंगफिशर एयरलाइंस से सम्बंधित 1,566 करोड़ रुपये नहीं चुकाने को लेकर बैंक ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर माल्या की पुरानी पासपोर्ट साइज की तस्वीर लगी हुई है। मुंबई में IDBI बैंक एनपीए मैंनेजमेंट ग्रुप ने अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के विलफुल डिफाल्टर को लेकर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

भगोड़ा विजय माल्या लंदन में
किंगफिशर एयरलाइंस कर्जदार थी और विजय माल्या इसके डायरेक्टर और गारंटर थे। विलफुल डिफाल्टर का अर्थ हाेता है ऐसा डिफाल्टर जो जानबूझ कर पैसा नहीं चुकाना चाह रहा। नोटिस में विजय माल्या की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है और उसका पता यूबी टॉवर बेंगलुरू दिया गया है। फिलहाल भगोड़ा विजय माल्या लंदन में है और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया आरंभ की है।

भारतीय बैंकों का शत-प्रतिशत कर्ज चुकाने को तैयार
आईडीबीआई बैंक ने इस नोटिस के जरिए जनता को सूचित और आगाह किया है कि कोई भी शख्स कर्जदार/गारंटर की किसी भी संपत्ति के साथ डील नहीं करेगा, क्योंकि उससे भारी रकम वसूल की जानी है। बता दें कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने हाल में एक बार फिर यह पेशकश की है कि वह भारतीय बैंकों का शत-प्रतिशत कर्ज चुकाने को तैयार है।

Previous articleबॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है फिल्म “मोतीचूर चकनाचूर”
Next articleअयोध्या मामले पर फैसले से पहले प्रदेश भाजपा ने बुलाई बैठक, पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को दी हिदायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here