नई दिल्ली। दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए कथित रूप से झूठी कोविड-19 जांच रिपोर्ट लगाने वाले एक वकील का लाइसेंस निलंबित कर दिया। बार काउंसिल ने इस संबंध में आरोपी वकील को एक नोटिस जारी कर कहा कि यह न केवल कदाचार है, बल्कि जालसाजी और धोखाधड़ी भी है। बार काउंसिल ने वकील से 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इसके अलावा, काउंसिल ने आरोपी वकील को 19 जुलाई को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पेश होने के लिए भी कहा है। ऐसा नहीं करने पर वकील के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। बार काउंसिल ने कहा कि वकील सोनू यादव की ओर से जमा की गई कोविड-19 जांच रिपोर्ट वैरिफिकेशन के लिए लैब में भेजी गई थी, जहां यह पुष्टि की गई कि सोनू के नाम पर ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आए तथा 3 और संक्रमितों की मृत्यु हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। दिल्ली में संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है, जो गुरुवार को 0.12 प्रतिशत थी और आज 0.11 हो गई। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 93 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से मृत्यु के कुल मामले अब 25,011 हो गए हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 मामले आए थे और 4 मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार को इस महामारी के 93 मामले आए थे और 4 मरीजों की जान चली गई थी।

Previous articleनोएडा में आरटीई के दाखिले में मनमानी पर लगेगी लगाम
Next articleदिल्ली में 2500 करोड़ रुकी हेरोइन जब्त स्पेशल सेल ने 4 तस्करों को पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here