भारत की लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी, 2020) बहुप्रतीक्षित बजट पेश कर रही हैं. बीते एक दशक की सबसे कमजोर ग्रोथ वाले साल में यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है. टैक्स स्लैब में कमी, किसानों के लिए राहत पैकेज, कारोबारी माहौल को अनुकूल बनाने समेत तमाम उम्मीदें उनके इस बजट से लगी हैं. इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नए स्लैब में टैक्स देने पर पुराने स्लैब की छूट को छोड़ना होगा।टैक्सपेयर पर होगा नए या पुराने टैक्स स्लैब को चुनने का विकल्प।

12.5 लाख से 15 लाख तक पर 25 पर्सेंट टैक्स।

12.5 लाख से 15 लाख तक पर होगा 25 पर्सेंट टैक्स। 15 से ऊपर की आय पर लगेगा 30 फीसदी कर।

10 से 12.5 लाख तक आय पर होगा 20 पर्सेंट टैक्स

10 से 12.5 लाख रुपये तक की आय पर देगा होगा 20 फीसदी टैक्स। 15 लाख से अधिक की आय पर लगेगा 30 फीसदी कर।

7.5 लाख से 10 लाख की कमाई पर 15 पर्सेंट टैक्स

7.5 लाख से 10 लाख रुपये तक की कमाई पर देना होगा 15 पर्सेंट टैक्स।

5 से 7.5 लाख तक पर देगा होगा 10 पर्सेंट टैक्स

टैक्स में राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 लाख से 7.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स का ऐलान किया। इससे पहले यह 20 फीसदी था।

5 लाख रुपये तक की जमा के लिए बैंक होंगे जिम्मेदार, अब तक 1 लाख थी लिमिट

अब बैंकों में 1 लाख की बजाय बैंक में जमा 5 लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित होगी।

Previous articleLIVE: Union Budget 2020, Nirmala Sitharaman’s full speech in Loksabha
Next articleभारतीय जनता पार्टी ने जारी किया मेनिस्फेस्टो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here