मदरलैंड संवाददाता,
अररिया -फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी ने लॉकडाउन के दौरान जिले में हो रही समस्याओं को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष उठाया। विधायक केसरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल एवं प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ जूम एप के माध्यम से भाजपा कोटे के सभी मंत्री एवं विधायक से कोरोना संकट के वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। सीएम के साथ हुई चर्चा में उन्होंने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बने आइसोलेशन सेंटर को अररिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थानांतरण करने की मांग की है।