मंगलौर! झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बुधवार को राज्य वित्त योजना के अंतर्गत 55 लाख रुपये की लागत से इंटलोकिंग सड़क के निर्माण कार्य का उदघाटन किया! इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 2017 में क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के निस्तारण की सोच के साथ झबरेड़ा में आए थे! जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वह विधानसभा पहुंचे! जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों की आवाज को पूरी मजबूती के साथ उठाया! सबसे ज्यादा सवाल उन्होंने विधानसभा में लगाए! अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पिछले 35 वर्षों से भी ज्यादा विकास कराए है! आज भी उनके द्वारा राज्य वित्त योजना से 8 सड़कों के निर्माण कार्य के उदघाटन किए गए हैं, जो झबरेड़ा क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगे! विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि 2 जनवरी को मुख्यमंत्री झबरेड़ा में पहुंच रहे हैं! इसमें मत्सय पालको समेत 21 हजार किसानो को लाभान्वित और सम्मानित किया जाएगा! पूर्व राज्य मंत्री नेपाल सिंह ने जिला सहकारी मत्सय विकास एवं विपणन फैडरेशन लि. हरिद्वार के थीथकी कवायदपुर में स्थित तालाब पर मत्सय पालको का उत्साह बढ़ाया और विधायक के कार्यो को सराहनीय बताया! विजयपाल सिंह, बिनारसी, राजपाल, शिवम कश्यप, रमेश कश्यप, सुरेश कश्यप, मुकेश कश्यप, बिट्टू, श्रवण कुमार कश्यप, शेर सिंह, बालेंदर कश्यप, सतपाल, सागर, अजय कुमार, कन्टू कश्यप आदि मौजूद रहे!