कुमार गौरव : सदर विधायक विजय खेमका ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को पत्र लिखकर शहर में दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर कचरा डंपिंग से महामारी फैलने के खतरे से अवगत कराते हुए कहा कि पूर्णिया में लगातार डेंगू रोग से लोग ग्रासित हो रहे हैं। अधिक बारिश एवं नदी के पानी से शहर के काफी स्थानों पर जलजमाव अब भी है। नगर निगम क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कचरा डंप किए जाने से शहर की स्थिति नरकीय बनी हुई है। कचरा उठाव तथा छोटे बड़े नालों की उगाही का कार्य मृतपाय है।
मोहल्ले में आवागमन बाधित
नल जल योजना अंतर्गत वुडको द्वारा अव्यवस्थित तरीके से पक्की सड़क को तोड़कर कर पाइप लाइन बिछाए जाने से टोले मोहल्ले में आवागमन बाधित हो गया है। दैनिक सफाई, सघन फॉगिंग तथा ब्लीचिंग पाऊडर के छिड़काव के अभाव में पूर्णिया के शहरी क्षेत्र में डेंगू महामारी का रूप ले रही है। शहर के गुलाबबाग मेला ग्राउंड, सरदार टोला, मिलनपाड़ा, रमैली मोहल्ला, श्रीराम कॉलोनी, कप्तानपाड़ा, माधोपाड़ा, पॉलीटेक्निक, लाइन बाजार का इलाका ज्यादा प्रभावित है।
विधायक ने कही ये बात..
विधायक ने जिलाधिकारी से डेंगू के रोकथाम के लिए शीघ्र कचरा उठाव के साथ फॉगिंग ड्राइव तथा चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था शीघ्र बहाल करने को कहा है। विधायक ने अधिक बारिश से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पंचायतों में फसल तथा सब्जी क्षति का सर्वे शीघ्र करने को कहा है ताकि फसल क्षति मुआवजा राशि का लाभ किसान को प्राप्त हो सके। पानी के पाइपलाइन बिछाने के साथ ही तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र कराना बहुत जरुरी है।