मदरलैंड संवाददाता,
पानापुर(सारण) । स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने सोमवार को सतजोड़ा में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। लगभग चार करोड़ की लागत से बननेवाले इस विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि पानापुर प्रखंड के 95 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओ को एकमात्र धेनुकी स्थित पावर सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है जिससे उन्हें निर्बाध रूप से बिजली नही मिल पाती है। बरसात के मौसम में तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं को कभी कभार अंधेरे में रात गुजारनी पड़ जाती है। सतजोड़ा में इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण से धेनुकी पावर सबस्टेशन पर अधिभार कम हो जाएगा एवं उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिलने लगेगी। बाद में विधायक श्री राय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजनांतर्गत हरखपकड़ी से पचहत्तर पूरब टोला तक के सड़क का भी शिलान्यास किया ।इस मौके पर रवींद्र राय ,अनिल यादव ,विधायक के निजी सचिव अशोक यादव सहित राजद के दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।