रुड़की। प्रसव के बाद माता एवं कन्या शिशु के पोषण, स्वच्छता व स्वास्थ्य देखभाल के लिए संचालित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत गुरूवार को विधायक प्रदीप बतरा ने किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ संदीप अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया! रुड़की विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं धरातल पर साकार हो रही हैं। हमारी सरकार पूरी मजबूती के साथ आपके साथ खड़ी है। हर समस्या का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा। इसके पौषक तत्व महिलाओं को मिलेंगे और बच्चा तंदुरुस्त रहेगा। योजना को धरातल पर साकार करने के लिए आंगनबाड़ी व आशाएं बधाई की पात्र हैं। बेटी सुरक्षित रहें, इसके लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस दौरान कार्यक्रम में आशाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है सुपरवाइजर आदि महिलाएं उपस्थित रहे!