मदरलैंड सम्वादाता, भितहा
पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बुधवार को भितहां प्रखंड में बने विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखे गये प्रवासी मजदूरों को कैम्पस के अंदर बुलाकर उनके रहने -खाने की सुविधाओं तथा बिहार सरकार के द्वारा दिये जाने वाले राहत सामग्री व अन्य दैनिक उपयोग के वस्तुओं के बारे में पुछा ताछ किया । जैसे-आपको डिग्निटी किट मिला है या नहीं ?डिग्निटी किट में सभी समान हैं या नहीं? इत्यादि। साथ हीं इनके द्वारा खाने की गुणवत्ता से लेकर रहने,सोने की सभी व्यस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया गया। बिनहीं, अजय नगर रेड़हा,रूपहीं आदि सेंटरों के निरीक्षण के
दौरान कुछ सेंटरों पर प्रवासियों ने रहने वाले कमरे में पंखा नहीं होने या खराब हालत में होने की शिकायत की।जिसको लेकर विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फौरन पंखा लगाने एवं ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ हीं राहत केन्द्रों से मिलने वाली छोटी-मोटी शिकायतों को भी दूर करने के आदेश अधिकारियों को दिए गये इसी क्रम में भूईधरवा मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर पर पहुंच कर विधायक ने तमाम प्रवासियों के बीच डिग्नीटी कीट का वितरण किया। प्रवासियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे भाई-बंधु हैं , हमसे जो हो सकता है मैं आपलोगों को कर रहा हूं और करूंगा। बिहार सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आप लोग भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें । प्रखंड के सभी राहत केन्द्रों का दौरा मेरे द्वारा जारी रहेगा।
निरीक्षण एवं डिग्निटी कीट वितरण के दौरान