मदरलैंड संवाददाता, बगहा
रविवार को बाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने गंडक पार के धनहा थाना क्षेत्र के रंगललही राजकीय मध्य विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के बीच पहुंचकर हालचाल जाना साथ ही राहत सामग्री कीट का वितरण किया। इसके दौरान विधायक ने सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए बारी बारी से उनकी समस्याओं को सुना। राहत सामग्री कीट में बाल्टी साबुन ब्रश बेस्ट गंजी लूंगी कछिया कंघी छोटा आईना केश तेल करू तेल सेंट्रलाइज सहित तमाम तरह की चीजों का वितरण किया। साथ ही उन पर वासियों को खाने पीने को लेकर नोडल पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर रहे हैं। इनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वही प्रवासी मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर देकर किसी भी परेशानी को अवगत कराने के लिए कहा। वही नोडल पदाधिकारी एवं रसोइयों को हिदायत देते हुए कहा कि समय के साथ भोजन तथा नाश्ता का उत्तम प्रबंध समय से किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि चाइना के द्वारा बीमारी पूरे विश्व में फैलाई जा चुकी है जो बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस संक्रमण बीमारी को बढ़ते देख देश में लॉक डाउन लगा कर बीमारी पर काबू पाने के लिए पुरजोर कोशिश किया जा रहा जाता रहा है। अब है कि देश की सम्मानित जनता इस नियम को पालन कर देश हित में मदद करें। इसके दौरान प्रवासी मजदूरों को अपील करते हुए कहा कि सतर्कता के साथ साफ सफाई पर तथा एक दूसरे लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की जरूरत है। वही जो लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन तक रह चुके हैं उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग कर घर की वापसी हो सकती है। घर पर जाने के बाद भी अपने आप को सामाजिक दूरी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो । बता दें कि बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार दौरा कर बगहा 2 प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों सहित गंडक पार के चार प्रखंड क्रमशः पिपरासी मधुबनी भीतहा ठकरहा के ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पहुंच किट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही दीया रे क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर सड़क सहित घर घर को सेंट्राइज का कार्य किया गया । वही कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को अपने घरों के साथ-साथ दूसरों को भी दिन में 10 से 12 बार साबुन से हाथ धोने तथा साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील किया जाता रहा है ।