कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया। पीएम मोदी के इस फैसले को खेल जगत का भी समर्थन मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सपॉर्ट किया। उन्होंने देशवासियों से यह अपील की कि कृपया घर पर रहें।
कोहली ने बुधवार को अपने टि्वटर हैंडल पर विडियो पोस्ट कर लोगों से घर रहने की अपील की है। विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का ने भी लोगों से ऐसा करने को कहा है। अनुष्का ने कहा, ‘कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए समय लगेगा और हौसला लगेगा।’ विराट ने कहा, ‘सबसे ज्यादा लगेगा आपका संयम और जिम्मेदारी अगले 21 दिनों तक।’ कोहली ने कहा कि एक लापरवाही के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। विराट और अनुष्का ने कहा, ‘एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए’
विराट और अनुष्का ने लोगों से घर पर ही रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। उन्होंने कहा मोर्चा बनाकर या घर से निकलकर, अंधविश्वास के जरिए कोरोना वायरस से जंग नहीं जीती जा सकती।
इससे पहले कोहली ने मंगलवार को ट्वीट करके भी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की थी। कोहली ने कहा था कि पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है। ऐसे में मेरा लोगों से अनुरोध है कि घर पर रहें। सोशल डिस्टिंग ही कोविड-19 वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।