नई दिल्ली । मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाएगी। अनुमान है कि ऑस्ट्रलियाई टीम इसके लिए अपने गेंदबाज एडम जंप का सहारा लेगी। वैसे तो विराट का ऑस्ट्रेलिया में रिकार्ड अच्छा है और एकदिवसीय मैचों की बात करें तो उनका औसत 50.17 है। विराट ने 26 पारियों में 1154 रन बनाये हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं, इसके बाद भी उन्हें स्पिनर जंपा से खतरा है। एकदिवसीय में जंपा ने ही सबसे ज्यादा पांच बार विराट कोहली को आउट किया है। वहीं भारत में हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दो मुकाबलों में भी जंपा ने विराट का विकेट लिया था। टी20 में भी विराट को जंपा ने दो बार आउट किया है हालांकि अच्छी बात ये है कि विराट का लेग स्पिनर्स के खिलाफ 109.25 का स्ट्राइक रेट और औसत भी 60 के पार है। अब देखना ये है कि विराट इस बार जंपा और अन्य ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। वहीं दूसरा एकदिवसीय 29 नवंबर और तीसरा एकदिवसीय 2 दिसंबर को खेला जाएगा।