अहमदाबाद। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। अंतिम टी20 में विराट ने 52 गेंद में 154 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन बनाए। अपनी इस पारी में विराट ने 7 चौके और दो छक्के भी लगाए। इस दौरान विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
विराट टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। उन्होंने इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा। फिंच के बतौर कप्तान टी20 में 1462 रन हैं और अब विराट के 45 मैच में 48 से ज्यादा की औसत से 1502 रन हो गए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 49 मैच में 1383 रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मोर्गन के 59 मैच में 1322 रन हैं। इसके अलावा भी विराट ने पांचवें टी20 में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट सबसे ज्यादा 12 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले कप्तान भी बने हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (11 बार) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 10 बार बतौर कप्तान टी20 में ऐसा किया है। कोहली ने पांच मैच की सीरीज में 115.50 की औसत से सबसे ज्यादा 231 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वो 5 मैच की अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भी वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
वहीं भारत की ये लगातार छठी टी20 सीरीज जीत है। इस दौरान भारत ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड को हराया है। भारत दो साल से कोई टी20 सीरीज नहीं हारा। उसे पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी जबकि, सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

Previous articleथ्रेसर की चपेट में आकर महिला की मौत
Next articleआईपीएल से पहले बीसीसीआई का अहम फैसला, एक बायो बबल से दूसरे में जा सकेंगे खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here