आज विरुष्का की सेकेंड मैरिज एनिवर्सरी है। ऐसे में इस समय इस कपल को लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए बधाई दे रहे हैं। वहीं विराट और अनुष्का का प्यार एक दूजे के लिए बहुत अनोखा है। ऐसे में इस ख़ास मौके पर विराट ने सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और लिखा है- वास्तव में केवल प्रेम है और कुछ नहीं…और जब ईश्वर आपको उस व्यक्ति के साथ आशीर्वाद देता है जो आपको यह महसूस करता है कि हर रोज, आपके पास बस एक भावना है, आभार।
अनुष्का ने किया अपने प्यार का इजहार
वहीं अनुष्का ने भी प्यार का इजहार किया है और उन्होंने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है। -विक्टर ह्यूगो…प्यार के बारे में बात यह है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, एक प्रस्तावक, पूर्ण सत्य का मार्ग है और मैं धन्य हूं, वास्तव में, पूर्ण रूप से धन्य हूं, तुम्हें पाया है।
2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे विरूष्का
बता दें कि विराट और अनुष्का साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और एक एड की शूटिंग के दौरान इन दोनों की पहचान हुई जो धीरे-धीरे दोस्ती में और बाद में प्यार में बदल गयी और दोनों को एक दूजे का साथ अच्छा लगने लगा। उसके बाद दोनों ने इटली के एक रिसोर्ट में 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली और आज दोनों की शादी की दूसरी सालगिरह है।