नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 4 बजे वीवाटेक के 5वें संस्करण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। पीएम मोदी को कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन भाषण देने के लिए बुलाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद भी इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं। कार्यक्रम में एप्पल के सीईओ टिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और सीईओ मार्क जुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रेड स्मिथ सहित कॉरपोरेट जगत की अन्य जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। विवाटेक म का सबसे बड़ा डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रम है। 2016 से हर साल पेरिस में इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसके पांचवें संस्करण का आयोजन 16 से 19 जून के बीच होना है। विज्ञापन और मार्केटिंग जगत की प्रमुख कंपनी पब्लिसीज ग्रुप और फ्रांस के अग्रणी मीडिया समूह लेस इकोज की ओर से संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाता है।

Previous articleट्विटर ने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया
Next articleकोरोना की पहली लहर के 1 साल पर दूसरी लहर के चार महीने भारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here