मदरलैंड सम्वादाता,

अररिया- दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर सुसराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना  अररिया नगर थाना क्षेत्र के दियारी पंचायत स्थित कोचगामा वार्ड पांच की है।
पड़ोसियों की सूचना के बाद विवाहिता के मायके से पंहुचे परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर विवाहिता का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। मृतका करिश्मा देवी (21) के भाई परमानंद ऋषिदेव के बयान पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विकास ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक करिश्मा देवी को एक वर्ष का बेटा है। मृतक के भाई व पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जन्होंरी कोठी टोला के परमानंद ऋषिदेव ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उनकी बहन की शादी कोचगामा के जग्गन ऋषिदेव के बेटे विकास ऋषिदेव के साथ हुई थी। हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिए थे। शादी के महज कुछ ही दिन बाद दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। इस बात को लेकर आये दिन उनकी बहन के साथ मारपीट की जाने लगी। इसकी सूचना विवाहिता ने अपने परिजनों को दी थी। दहेज में बाइक व एक लाख रुपया नहीं मिलने से नाराज ससुराल के लोगों ने उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। जैसे ही इसकी सूचना विवाहिता के परिजनों को मिली उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से ही पति को छोड़ ससुराल के सभी लोग सामान के साथ फरार हो गए। इस सम्बंध में नगर थानेदार किंग कुंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर मायके वालों को सौंप दिया गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleजमीन विवाद में मारपीट, दो महिला घायल
Next articleजोकीहाट: चार घर राख, ढाई लाख का नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here