आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में LG पॉलिमर उद्योग में केमिकल गैस लीक हो गई है। इस हादसे में एक बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 120 लोग अस्पताल में एडमिट हैं। राज्य के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी बीमारों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। RR वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना के बाद सनसनी फ़ैल गई है। कंपनी के आसपास स्थित पांच गांवों को खाली करा लिया गया है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (DMHO) ने जानकारी देते हुए बताया है की कंपनी में गैस लीक की वजह से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। आंखों में जलन और सांस लेने में समस्या की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

विशाखापट्टनम के सीपी आरके मीणा ने बताया कि गैस को निष्प्रभावी कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकतम प्रभाव तक़रीबन डेढ़ किमी तक था, किन्तु इसकी गंध लगभग ढाई किमी तक थी। 100 से 120 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Previous articleपुर्तगाली प्रधानमंत्री ने देश में महामारी से निपटने में प्राप्त अच्छे परिणामों पर पीएम मोदी को दी बधाई
Next articleअमेरिका-चीन में आमने-सामने की जंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here