भोपाल। देश में कोरेाना संक्रमितों की बढ़ती संख्या एवं प्रमुख औषधि रेमडेसिवर की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकान ने इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। निर्यात का श्रेय प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय विश्नोई ले रहे हैंं।
विश्नोई ने ट्वीट पर लिखा है कि ‘रेमडेसिवीर इंजेक्शन की देश में कमी है। 9 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जबलपुर आए थे। तब मैंने उनसे कहा था कि भारत सरकार से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगवाई जाए। केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री तोमर को ध्न्यवादÓ । दरअसल, विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जनप्रतिनिधियों की वीडियो कॉफ्रेेंस में भी सरकारी आंकड़े और उपचार के दावों पर सवाल उठाए थे। विश्नोई ने कहा था कि सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के जो आंकड़े बता रही है, वह सही नही ंहै।

Previous articleकोलार में वाहनों की लगी कतार -भोपाल में दो दिन का लॉकडाउन खत्म होने का असर
Next articleभोपाल में टीका उत्सव के पहले दिन लगे 23,054 टीके प्रदेश भर में लगाए 3 लाख 80 हजार लोगों को कोरोना टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here