विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का आगाज काफी फीका रहा। लंबी कूद के एथलीट एम श्रीशंकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में असफल रहे। उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह क्वालिफिकेशन दौर में 22वें स्थान पर रहे। इस बीस वर्षीय एथलीट की क्वालिफिकेशन बी में तीन प्रयासों में 7.62 मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद रही जो कि उनके सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.00 मीटर से काफी कम है।

यह प्रदर्शन उन्होंने पिछले महीने पटियाला में किया था। श्रीशंकर के नाम पर 8.20 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने 7.52 मीटर से शुरुआत की और फिर 7.62 मीटर में भी सफल रहे। अपने तीसरे प्रयास में वह फाउल कर गए थे। कोई भी एथलीट 8.15 मीटर की कूद लगाने पर स्वत: ही फाइनल में जगह बना लेता, मगर केवल एक एथलीट ही यह मानदंड हासिल कर पाया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाकी 11 एथलीट फाइनल में पहुंचे।

Previous articleशोले में कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता का निधन..
Next articleराजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here