दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर प्रीतम कोटल के अनुसार आगामी विश्व कप क्वालीफायर से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के लिये लंबी अवधि का अभ्यास शिविर होना लाभप्रद रहता पर कोविड-19 के हालातों में यह संभव नहीं है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में दो हफ्ते के संक्षिप्त शिविर से ही अपने को निखारना होगा। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां पहुंचने के बाद अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टीम के लिये दो मई से कोलकाता में राष्ट्रीय शिविर शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते संकट के कारण इस शिविर को रद्द करना पड़ा था। कोटल ने कहा, ‘‘लंबे समय तक चलने वाले शिविरों से हमेशा मदद मिलती है। ज्यादातर खिलाड़ी अपने घरों से आये जहां वे लॉकडाउन में ही थे इस कारण अभ्यास नहीं कर पाये हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हममें से ज्यादातर ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच लगभग दो महीने पहले खेला था। इसलिये एक लंबे शिविर का होना सबसे अच्छा होता पर अब कुछ नहीं हो सकता।’’ भारतीय टीम का पहला मैच तीन जून को मेजबान कतर से है जिसके बाद सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से उसके मुकाबले होंगे। कोटल ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस और खान-पान के तरीके से काफी प्रेरित हैं। एटीके मोहन बागान की ओर से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने पढ़ा है कि विराट कैसे अपनी फिटनेस, ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ खान-पान का भी ध्यान रखते हैं और वह कभी भी अपने निजी ट्रेनर द्वारा बनाये गये कार्यक्रम के खिलाफ नहीं जाते।’’

Previous articleसुविधाएं मिलें तो और बेहतर हो सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम : इशा
Next articleडाइमेंसिटी 1200 चिपसेट वाला फोन लॉन्च करेगी रियलमी -फोन में में होगी 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here