नई दिल्ली। विश्व के कई हिस्सों में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने व ठीक से काम ना करने की सूचनाएं मिल रही हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक लोग किसी की पूरी थ्रेड या ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं। ट्विटर में आ रही परेशानी के अधिकांश मामले उसकी वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक यूजर्स को गुरुवार सुबह 7:03 बजे से दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार कई यूजर्स ने डाउनडेटेक्टर को रिपोर्ट किया कि पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि मोबाइल ऐप में यह साइट ठीक काम कर रही है। डाउनडेटेक्टर के अनुसार, 6,000 से अधिक यूजर्स ने कल देर रात से ट्विटर चलाने में आने वाली इस समस्या के बारे में रिपोर्ट किया। वेबसाइट के अनुसार कुल रिपोर्ट में से करीब 93 फीसदी ट्विटर वेबसाइट से संबंधित हैं। अधिकतर यूजर्स ने शिकायत की है कि वे टाइमलाइन नहीं देख पा रहे थे। साथ ही वह किसी रिप्लाई या ट्विटर थ्रेड लोड नहीं करने में असमर्थ थे। ऐसा करने पर ट्विटर की वेबसाइट रिट्राई करने का निर्देश दे रही थी। नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है। भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और कई बार कहे जाने के बावजूद नियमों के अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि नए नियमों के अंतर्गत इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच को मध्यस्थ के तौर पर मिली कानूनी राहत खत्म हो गई है और ऐसे में वह उपयोगकर्ता द्वारा डाली गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिये जिम्मेदार होगा।
विगत में भारी विरोध के बावजूद ट्विटर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाने वाले विरूपित मैप को अपनी वेबसाइट से हटा लिया था। गतिरोध के बीच ट्विटर की वेबसाइट भारत का विरूपित मैप दर्शा रही थी, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया गया था। वहीं भारत सरकार के साथ बढ़ते तनावपूर्ण रिश्तों के बीच ट्विटर ने शुक्रवार को कुछ समय के लिये सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को कथित तौर पर अमेरिकी कॉपीराइट कानून के उल्लंघन पर ब्लॉक कर दिया था। इस कार्यवाही को मंत्री ने मनमाना और आईटी नियमों का घोर उल्लंघन बताकर आलोचना की थी।

Previous articleबीते 24 घंटे में आए कोरोना के 48786 नए केस – कल के बनिस्पत 6 फीसदी अधिक
Next articleव्हाट्सऐप ने पेश किया व्यू वंस फीचर – मैसेज सीन होने के बाद अपने आप होगा गायब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here