तीन बार की विश्व चैंपियन रही कैरोलिना मारिन ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए चाइना ओपन का खिताब जीता। कैरोलिना मारिन ने यह दमदार प्रदर्शन करियर को खत्म करने वाली चोट से उबरने के बाद किया। स्पेन से आने वाली इस खिलाड़ी ने आठ महीने बाद वापसी की है। मारिन ने ताईवान की दूसरी वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग से एक गेम से पिछड़ने के बाद 65 मिनट में 14-21 21-17 21-18 से विजय प्राप्त की।

टूर्नामेंट में की जीत दर्ज…
मारिन जीत के बाद रोते हुए कोर्ट के फर्श पर ही लेट गयी और हाथों में सिर लेकर रोते हुए उन्होंने कहा, यह अविश्वसनीय है। मैं रिहैबिलिटेशन के दौरान सोच नहीं सकती थी कि मैं वापसी के बाद दूसरे टूर्नामेंट में जीत दर्ज कर सकूंगी। इस वर्ष जनवरी में डोनेशिया ओपन में सायना नेहवाल के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद वह आठ महीने तक रिहेब में रही थी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाम लिया था वापस..
बीते हफ्ते वह वियतनाम ओपन में उतरी थी लेकिन पहले ही राउंड में थाईलैंड की सुपैंनिंदा से हार कर बाहर हो गई थी। इससे पहले पूरी तरह फिट ना होने के कारण उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया था। भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में शिकस्त देकर पहली बार देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Previous articleहरियाणा में दर्दनाक हादसा, 10 लोगों ने गंवाई जान
Next article26 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here