मुम्बई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत की बल्लेबाजी तकनीक की अहम भूमिका रहेगी। साथ ही कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से इस मैच में बदलाव लायेंगे। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में 18-22 जून के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही टीम घोषित कर दी थी। इस टीम में 24 खिलाड़ियों के साथ ही (4 स्टैंडबाय) को भी रखा गया है।
मांजरेकर ने कहा, इंग्लैंड में बल्लेबाजी के समय तमाम पुरानी तकनीकों का ध्यान रखना होता है, जैसे कि गेंद को बॉडी के करीब खेलो, ऑउटसाइड ऑफ की गेंद को जाने दो। उन्होंने कहा, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हालाता एक जैसे होते हैं इस बात का भी हमारी टीम को ध्यान रखना होगा। आम तौर पर इंग्लैंड में खेलते समय भारतीय बल्लेबाज असहज अनुभव करते हैं। जैसा कि हमने पिछली सीरीज में देखा था। यही हाल बल्लेबाजी के दौरान न्यूजीलैंड का भी हुआ था। उनके बल्लेबाजों को भी इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने में परेशानी आती है हालांकि उन्हें हमारे जितनी परेशानी नहीं आती है। इस पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा है कि विराट की बल्लेबाजी भारत के लिए अहम रहेगी क्योंकि वह धीमें और तेज गेंदबाजी के हालातों में भी सहज प्रकार से बल्लेबाजी करते हैं।

Previous articleतालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की स्थिति गंभीर
Next article16 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here