दुबई । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन के अनुसार अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी प्रबल दावेदार हैं क्योंकि ये दोनो ही अच्छा खेल रही हैं। वाटसन इस बात से निराश हैं डब्ल्यूटीसी देर से शुरू हुई , इस कारण उन्हें इसमें खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने कहा काश मैं डब्ल्यूटीसी में खेल पाता। मेरे खेलने के दिनों में भी टेस्ट क्रिकेट में इसे शुरु करने बातें हो रहीं थीं पर इसे लागू होने से पहले ही मैंने संन्यास ले लिया था। वाटसन ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली था कि 2005 में आस्ट्रेलिया में विश्व एकादश के खिलाफ ‘सुपर टेस्ट’ खेला जो बहुत खास था। यह मेरे द्वारा खेले गए शुरुआती टेस्ट मैचों में से एक था। उन्होंने कहा-इसका हिस्सा बनना विशेष था।उन्होंने साथ ही कहा कि डब्ल्यूटीसीलीग तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कड़ा मुकाबला है। भारतीय टीम पिछले सत्र की उपविजेता रही है। उसके अपने छह शेष डब्ल्यूटीसी मुकाबलों में से 4 ऑस्ट्रेलिया और दो मैच बांग्लादेश में खेलने हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने बचे हुए सभी पांच मुकाबले अपनी धरती पर ही खेलने हैं। वाटसन का मानना है कि भारत और पाक के पास कई मैच विजेता हैं , इसलिए इन दोने के लिए फाइनल में जगह बनाना आसान रहेगा। वाटसन ने कहा कि भारतीय और पाक टीम को मुकाबले से बाहर नहीं माना जा सकता क्योंकि इन दोनो ही टीमों के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। साथ ही कहा कि अगर वे दोनों फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पातीं तो यह हैरानी की बात होगी। अभी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष दो स्थान पर कायम हैं। इसके बाद श्रीलंका, भारत और पाक का नंबर आता है।