आज शुक्रवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास में वृक्षारोपण किया। कोरोना संकट की वजह से देश भर में पहले की तरह सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने तमाम लोगों से अपने आवास में या कॉलोनी के आस-पास के इलाके में वृक्षारोपण करने का आग्रह किया है।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक प्रतिज्ञा भी ली है। उन्होंने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रकृति और पर्यावरण आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर की तरह होती हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर प्रण लेते हैं कि हम अपनी प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करेंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने एक संदेश भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीते कुछ महीनों में जो भी घटित हुआ है उसने हमें याद दिलाया है कि हमारे आपपास के वातावरण में जो संतुलन बना हुआ है वो काफी नाजुक है।

उन्होंने कहा कि एक छोटी से गलती इस संतुलन को बिगाड़ सकती है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के लोगों ने एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी है और हजारों जिंदगियां बचाई है। ये काम बहुत मुश्किल है और कई लोगों ने इसके लिए काफी त्याग किए हैं, किन्तु हम जीतेंगे। अपने संदेश में सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा है कि पृथ्वी के वातारवरण की रक्षा करना एक कठिन कार्य है, जिसे दिल्ली या देश के लोग अकेले नहीं कर सकते। किन्तु हम एक बार फिर से एक साथ एक मकसद के लिए आगे आएं तो हम काफी कुछ जीत सकते हैं। मैं दिल्ली के तमाम लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए हम सब साथ मिलकर एक ऐसा शहर बनाते हैं, जहां स्वच्छ पानी, शुद्ध हवा और स्वस्थ लोग रहते हों।

Previous articleभारतीय सेना ने लद्दाख सीमा पर पोजीशन की मजबूत, चीन के लड़ाकू विमानों की हलचल बढ़ी
Next articleजम्मू : आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here