मदरलैंड संवाददाता, गुलाम साबीर, बेतिया।
बेतिया। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर नरकटियागंज स्थित बिहार दस्तक, मदरलैंड वॉइस, खबर एक्सप्रेस, पंजाब केसरी, देशवाणी, कौमी तंजीम, और सोसल मीडिया अपनी बात के कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वरीय पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा ने किया। उपर्युक्त बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न और पत्रकारों पर किये जा रहे, अनावश्यक कार्रवाई पर चिंता जताई गयी। इस दौरान यह बात सामने आई कि कतिपय तत्व पत्रकारिता की आड़ में गलत कार्य कर रहें हैं, जिससे पत्रकार और पत्रकारिता की छवि धूमिल हो रही है। इसपर रोक लगाने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को समुचित कदम उठाने होंगे। अन्य पत्रकार बंधुओं ने कहा कि जिला के सभी विभाग को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मीडिया घरानों से प्राप्त पत्र के आधार पर मीडियाकर्मियों की सूची जारी कर दें, जिससे विशेष अथवा जनसामान्य को यह जानकारी सहज उपलब्ध हो, किस क्षेत्र में कितने पत्रकार हैं। सभी पत्रकारगण आत्ममंथन करें, कि क्या पत्रकारिता के निर्धारित मानदण्ड पर सरकार खरी उतर रही है। क्या मीडियाकर्मियों को प्रशासन का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर यह अतिशयोक्ति नहीं कि सत्य कौन कहे, अर्धसत्य तक पहुँचने में हम सफल नही हुए हैं। जनता व सरकार के बीच की सेतु बनते बनते, ये कहाँ आ गये हम, कि वजूद का खतरा उत्पन्न हो गया है। सरकार या प्रशासन की मुखालफत की बात नहीं, कम से कम वास्तविकता का आईना भी दिखाने के काबिल नहीं रहे है हम, लानत है ऐसी आज़ादी पर। फिलवक्त देश में अघोषित आपातकाल है, अलबत्ता सत्ता के ध्रुवीकरण के साथ पत्रकारिता के मायने बदलने लगे हैं। तो क्या मान लिया जाये कि प्रेस पर अघोषित सेंसर है। इतना सबकुछ होने के बाद भी भारत की जनता का मीडिया पर पूरा भरोसा है। आइये हम प्रण लें कि सारी कठिनाइयों को झेलते हुए, जनता का विश्वास अक्षुण्ण रख सकें। उपर्युक्त बैठक के दौरान मंजयलाल सत्यम, गुलाम साबीर, अरविन्द कुमार चौरसिया, रामनारायण प्रसाद, म. आज़ाद और तौकीर आलम व अन्य उपस्थित रहे।