मदरलैंड संवाददाता, 

बड़हरिया (सीवान)। थाना क्षेत्र के पुरैना पेट्रोल पंप के पास विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी किसी साथी के सूचना के आधार पर एक पिकअप पांच पशुओं के साथ चालक और कारोबारी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। तस्करी के लिए बहुआरा गांव को ले जाया जा रहा था।  इतना ही नहीं पशु के साथ तस्कर को पुलिस के हवालेकरने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस के साथ बड़हरिया थाना परिसर में पहुंच कर पशु तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे । बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक पुरैना में चल रही थी कि किसी ने बजरंग दल के लोगों को सूचना दी एक पिक अप पर तस्करी के लिए पशु को कुछ लोग ले जा रहे हैं। तभी सभी  बजरंग दल के कार्यकर्ता पुरैना बाजार के समीप सड़क पर खड़े होकर पिकअप को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने गाड़ी लेकर भागने लगा । बजरंग दल के लोगों ने कुछ दूर पीछा करते हुए चालक और कारोबारी को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसआई शैलेंद्र कुमार राय एएसआई सैयद हसन घटनास्थल पर पहुंचकर चालक और तस्कर को हिरासत में ले लिया। वही पशु को जमुना गढ़ परिसर में जिमेंनामा बनाकर किसान को सौंप दिया। पशु तस्कर थाना क्षेत्र के सोबेराती कुरैशी के पुत्र भोला कुरैशी और पिकअप चालक आलमपुर निवासी राम इकबाल भगत के पुत्र लाल बहादुर भगत बताया जाता है ।पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पशु तस्कर ने बताया कि गोपालगंज जिला के माझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार से पिक अप पर 5 पशु बहुआरा के लिए ले जा रहा था वही बजरंग दल के कार्यकर्ता रजनीश पांडे और अमित कुमार ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से पशु तस्करी पर रोक लगाने तथा तस्करों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Previous articleशराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Next articleरेड क्रॉस द्वारा पाँच दिवसीय ऑनलाईन योग प्रशिक्षण की शुरुआत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here