मदरलैंड संवाददाता पटना

राजधानी पटना में धार्मिक प्रचार करने आए 17 जमातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सभी जमाती टूरिस्ट वीजा पर आए थे। उनका वीजा जून तक वैध था। लेकिन सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे ऐसे में धार्मिक प्रचार नहीं कर सकते थे।
जानकारी है कि किसी भी जमाती ने नियम का पालन नहीं किया था। यह जमाती मलेशिया, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान से टूरिस्ट वीजा पर पटना आकर धार्मिक प्रचार करते समय दीघा और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्रों से पकड़े गए थे। 10 जमाती के ऊपर दीघा थाना में और 7 जमाती के ऊपर फुलवारी शरीफ थाना में केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए सभी जामातियों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। सभी का तीन बार कराए गए कोरोना जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्हें 14 दिन तक क्वारणटिन में रखा गया। टूरिस्ट वीजा पर आए इन जामातियों ने न तो पुलिस प्रशासन को अपने आने की सूचना दी और ना ही फॉर्म-सी भरा था। कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में सभी जातियों को रात बेउर जेल ले जाया गया। बेउर जेल के गेट पर सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। इन सभी जातियों को और जेल के अलग वार्ड में रखा जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleदिल्ली उच्च न्यायलय ने अपने अधिकारियों को आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने को कहा
Next articleओलंपिक में देरी से आईओसी को होगा करोड़ो डालर का नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here