मदरलैण्ड संवाददाता,
केसरिया:पू/च:।पूर्वी चंपारण को सारण,सिवान व गोपालगंज से जोड़ने वाले क्षेत्र के गंडक नदी पर बने सतरघाट पुल का आज उद्घाटन होगा।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वाह्न 11:15 बजे करेंगे।इस दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी व कई मंत्री, विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे।इसको लेकर विगत कई दिनों से अधिकारियों की टीम लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रही है।रविवार को पीएचईडी के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल पहुंच जायजा लिया।इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए।मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक,डीडीसी अखिलेश कुमार,एसडीओ बृजेश कुमार, डीएसपी शैलेंद्र कुमार,बीडीओ आभा कुमारी,सीओ रंजन कुमार,अवर निबंधक अजय कुमार,ईओ जय कुमार आदि मौजूद थे।बता दें कि इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा 263 करोड़ की लागत से किया गया है।इसका शिलान्यास आठ वर्ष पूर्व 20 अप्रैल 2012 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया था।करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस पुल के बन जाने से पूर्वी चंपारण से सारण(छपरा) की दूरी करीब 40 किमी कम हो गयी है।इधर,सतरघाट पुल पर परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।