मदरलैंड संवाददाता,
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लगातार मिल रही गड़बड़ियों से राज्य के मुखिया ने खुद एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बीते शुक्रवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर की हकीकत जानने के लिए प्रवासी मजदूरों से सीधा बात कर रहे हैं। रविवार को भी नीतीश कुमार ने राज्य के 8 जिलों के 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीसी के जरिए जायजा लिया।
राजधानी पटना के बख्तियारपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान सेंटर पर पटना के डीएम कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। प्रवासी मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रवासी मजदूरों के लिए बिहार में ही रोजगार का सृजन किया जाएगा। इस संबंध में अपने मातहत कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए क्वारेन्टाईन केन्द्रों की व्यवस्था से मुख्यमंत्री रूबरू हुए और संतोष भी जाहिर किया।वीस समाप्त होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पटना डीएम ने बताया पटना जिला में क्वारेन्टाईन सेंटर का जाएजा मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया और व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।