चेन्नई। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचार के मोर्चे पर बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने पार्टी का एक वीडियो पोस्ट किया है, लेकिन इस वीडियो में जिस महिला को नृत्य करते दिखाया गया है, वह कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम हैं। यही नहीं, इसमें जिस गाने का इस्तेमाल किया गया है, वह दिवंगत डीएमके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि ने लिखा था।
जब इस बात का खुलासा हुआ तो भाजपा ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को हटा दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की पत्नी श्रीनिधि चिदंबरम एक कलाकार हैं, साथ ही मेडिकल प्रोफेशनल भी हैं। भाजपा ने अपने विज़न और मेनिफेस्टो को सामने रखने के लिए एक कैंपेन वीडियो निकाला, इसी वीडियो में तमिलनाडु के कल्चर का जिक्र जब हुआ तब श्रीनिधि चिदंबरम को भरतनाट्यम करते हुए दिखाया गया।
इतना ही नहीं, यह हिस्सा जिस गाने से इस्तेमाल हुआ वह गाना डीएमके के प्रमुख रहे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि द्वारा लिखा गया था। ऐसे में चुनाव प्रचार का यह वीडियो भाजपा के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला साबित हुआ। सोशल मीडिया पर भाजपा की इस कैंपेन को जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद भाजपा ने वीडियो हटा लिया है।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी ट्विटर पर इस जानकारी को साझा किया है। तमिलनाडु कांग्रेस ने ट्वीट किया कि भाजपा ने श्रीनिधि की तस्वीर बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल की है। कैंपेन वीडियो से सिद्ध हुआ कि भाजपा के पास अपना कोई विज़न नहीं है। आपको बता दें कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान किया जाना है। भाजपा इस बार भी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन कर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है।

Previous articleअश्वेत छात्र के परिजनों के विरुद्ध नश्लभेदी टिप्पणी पर स्कूल ने शिक्षक को निलंबित किया
Next articleपांच घंटे एंबुलेंस में तड़पती रही कोरोना मरीज, सीएमओ के रेफर लेटर पर भी नहीं मिली अस्पताल में जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here