कांग्रेस सेवादल की किताब पर वीर सावरकर को लेकर विवाद गहरा सकता है। उनके पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि इस मामले में कई लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावरकर पर अभद्र टिप्पणी के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस सेवा दल सहित कई नेताओं पर केस दर्ज किया जाना चाहिए।

ये सावरकर जी का अपमान है..
अपने बयान में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी सवाल उठाए। रंजीत ने कहा कि मैंने उनसे मुलाकात के लिए कई बार निवेदन किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। उनके पास सावरकर जी के सम्मान में मुझसे एक मिनट भी बात करने का समय नहीं है। मैं बहुत निराश हूं, यह सावरकर जी का अपमान है।

वीर सावरकर पर सियासी संग्राम
बता दें कि कांग्रेस के प्रमुख संगठन सेवा दल की किताब में वीर सावरकर पर किए दावे पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। महाराष्ट्र में सहयोगी शिवसेना और भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा कि सावरकर पर सवाल उठाना दिखाता है कि कांग्रेस के दिमाग में ‘गंदगी’ भरी है। वहीं, भाजपा ने सेवा दल की हिंदुत्व विचारधारा पर टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए माफी मांगने की मांग की है।

सावरकर महान थे और महान रहेंगे..
उनके इस बयान के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, सावरकर महान थे और महान रहेंगे। जो लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके दिमाग में गंदगी भरी है। वहीं, भाजपा महासचिव अनिल जैन ने कहा, दुनिया कांग्रेस नेताओं के कई रिश्तों के बारे में जानती हैं, लेकिन वह किसी पर कीचड़ उछालना नहीं चाहते। कांग्रेस में किसी ने भी सावरकर की तरह प्रताड़ना नहीं झेली। हिंदुत्व विचारधारा का अपमान करने के लिए कांग्रेस और कितना नीचे गिरेगी।

Previous article‘छपाक’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज, गाने को सुनने के बाद दीपिका और लक्ष्मी हुए भावुक
Next articleप्रियंका वाड्रा ने CAA विरोध में मारे गए लोगों के परिजनों को भेजा पत्र, कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here