नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी वीवो फ्लैगशिप वीवो एक्स60 सीरीज मोबाइल्स में वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। अब वीवो एक्स60 को कुर्वेड स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे इसका डिस्प्ले और भी शानदार हो जाएगा। मार्केट में वीवो एक्स 60 का जो वेरिएंट है, वह फ्लैट स्क्रीन वाला है। फिलहाल वीवो एक्स60 प्रो को कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और यह देखने में काफी शानदार है।
आप अगर कुछ दिन और रुक जाएंगे तो बजट फ्लैगशिप वीवो एक्स60 में भी कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिजीटल चैट स्टेशन की लीक के मुताबिक, जल्द ही वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च होगा। इस खास वेरिएंट में पहले वाले वेरिएंट की अपेक्षा छोटी बैटरी देखने को मिलेगी, जो कि 4200 एमएएच की होगी। कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि वीवो एक्स60 के फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट की कीमत में ही वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में वीवो एक्स60 की कीमत करीब 38 हजार रुपये है। वहीं वीवो एक्स60 प्रो की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एक्स60 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का एचडीआर10+ सपोर्ट वाला अमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल है। एंड्रायड 11 के फनटच 11.1ओएस वाले इस फोन में क्वालकॉम् स्नेपड्रेगन 870 5जी प्रोसेसर लगा है।
वीवो एक्स60 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में पेश किया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 13-13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो लेंस भी है। वीवो के इस फोन से गजब की फोटोग्राफी की जा सकती है, ऐसे में खास तरह के कैमरा लेंस का सहारा लिया गया है। वीवो एक्स60 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च इस फोन में 4300 एमएएच की बैटरी हो, जो कि 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।वीवो के इस फोन को 8जीबी और 12जीबी रैम ऑप्शन के साथ ही 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।