नई दिल्ली। भारत में वीवो वी21 5जी स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। वीवो ने पिछले महीने के आखिर में वी21 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 5जी सपॉर्ट के साथ आता है। वीवो के इस लेटेस्ट फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। वीवो वी21 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,990 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,990 रुपये है। फोन डस्क ब्लू, सनसेट डैज़ल और आर्कटिक वाइट कलर में आता है। डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो गई है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड यूजर्स फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदारी करने पर 2 हजार रुपये की छूट पा सकते हैं। वीवो के लेटेस्ट वी-सीरीज फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ1 28 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस में एक्सटेंडेड रैम नाम का एक फीचर है जिससे आप फोन की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर 3 जीबी तक वर्चुअल रैम पा सकते हैं। फोन में 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और आई ऑटो फोकस के साथ आता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर पर ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर चलता है। हैंडसेट की मोटाई 7.29 मिलीमीटर और वज़न 176 ग्राम है।फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में चार्जिंग के लिए 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4000एमएएच बैटरी दी गई है।

Previous articleसैमसंग 120 हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्पले भेजेगा प्रो मॉडल के लिए 120 हर्ट्ज़ पैनल एक विशेष आपूर्तिकर्ता होगा
Next article10 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here