मदरलैंड एजेंसी,

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए,इसमें से 31 बिना लक्षण वाले मामले हैं। इनमें से ज्यादातर मामले वुहान शहर में सामने आए हैं, जो कोविड-19 महामारी का केंद्र रहा है।वुहान शहर में घातक वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी लोगों की जांच की जा रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, देश में लक्षण वाले दो मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक मामला बाहर से आया हुआ है, जिसकी पुष्टि गुरुवार को ग्वांगदोंग प्रांत में हुई और एक मामला बुधवार को शंघाई में सामने आया, जो संक्रमण के स्थानीय प्रसार का मामला है। एनएचसी ने कहा कि लेकिन बिना लक्षण वाले मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है।
एनएचसी के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ बुधवार को देश में बिना लक्षण वाले मामलों की संख्या 375 तक पहुंच गई। वुहान में बिना लक्षण वाले 281 मामले सामने आए हैं, जिनके संपर्क में आए 861 लोगों को पृथकवास में रखा गया है।इसतरह के मामलों में रोगी का पता लगाने में समस्या आती है क्योंकि व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है, लेकिन उसमें बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, इनसे बीमारी दूसरों तक फैलने का खतरा रहता है।

Click & Subscribe

Previous article(वाशिंगटन) रूस-भारत सौदे पर अमेरिका खफा, लगा सकता है प्रतिबंध
Next article(वाशिंगटन) भारत-चीन सीमा पर जारी ग‎तिरोध के बीच भारत के समर्थन में आया अमे‎रिका – अमेरिका ने कहा- चीन माहौल ख़राब कर रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here