ग्वालियर l उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाली एक वृद्धा ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाने के कोटेश्वर कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाली मनोरमा 60 वर्ष पत्नी राधे श्याम सोनी ने बीती रात घर में फांसी लगा ली। तभी परिजनों की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने तुरंत महिला को फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर भागे जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतका के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।














