लुधियान, 8 अगस्त: हरप्रीत सिंह मक्कड़- शहर के सिविल अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं होने से नाराज लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत नगर चौक में भीख मांगकर रोष जाहिर किया। लिप के प्रवक्ता गगनदीप सिंह सन्नी कैंथ ने बताया कि भीख में मिली सारी रकम सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सौंपी जाएगी ताकि सिविल अस्पताल को वेंटिलेटर दिलवाने के प्रति वह गंभीर हो सकें। इसके बाद लिप वर्कर सांसद बिट्टू रवनीत सिंह बिट्टू के रोज गार्डन के पास निवास पर पहुंच गए। वहां पहले से मौजूद यूथ कांग्रेस के वर्करों ने पैसे लेने से मना कर दिया। लोक इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता गगनदीप सिंह सनी कैथ यह रकम सांसद बिट्टू को देने के लिए अड़ गए। यूथ वर्करों ने बताया कि सांसद घर पर नहीं है। यह बातचीत बहस बाजी में बदल गई इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। लोक इंसाफ पार्टी के 10 के करीब वर्कराें पर बडी संख्या में मौजद यूथ कांग्रेस के वर्कर भारी पड़ गए। जमकर लात घूंसे चले और कई लोगाें की पगड़ियां तक उतर गई।