मदरलैंड संवाददाता,
आ.ई.सी. एवं सूचना तथा जागरूकता कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद के द्वारा आज दिनांक- 09-05-2020 को देवघर शहरी क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले वेंडिंग जोन के.के.एन स्टेडियम एवं शिवलोक परिसर का भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टैंस का पालन करने हेतु निदेशित किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का समुचित पालन करें। कोई भी व्यक्ति दुकान के सामने अनावश्यक भीड़ न लगायें एवं कोई भी व्यक्ति सड़कों के किनारे यत्र-तत्र वाहन पड़ाव न करें। उनके द्वारा अस्थायी वेंडिंग जोन में सब्जियों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ हीं निदेशित किया गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर सब्जियोंध्फलों का क्रय-विक्रय करें। कोई भी दुकानदार अपने दुकानों के आगे भीड़ न लगने दें एवं लोगों से आग्रह करें कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन कर सामानों का क्रय करें। इसके अलावा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सब्जियों, फलों का विक्रय नही करेंगे। मास्क का प्रयोग सभी अवश्य करें एवं जो व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान खरीदने आता है, उसे बिना सामान दिए लौटा दे और कहें कि मास्क पहनकर हीं आएं तभी सामान मिलेगा। इससे लोगों में सामानों के क्रय हेतु मास्क पहनकर हीं बाहर निकलने कि प्रविर्ति को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि जब उन्हें पता होगा कि बिना मास्क पहने वे बाजार से अपने रोजमर्रा के जरूरतों के सामान का क्रय नहीं कर सकते हैं तो वे बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलेंगे एवं इससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह पायेंगे। इसके अलावा निदेशित किया गया कि साफ-सफाई का भी समुचित ध्यान रखा जाए एवं नियमित अंतराल पर सभी लोग साबुन और पानी से अपने हाथों को धोते रहें।
इस मौके पर आ.ई.सी. एवं सूचना तथा जागरूकता कोषांग के दीपक कुमार दूबे, माणिक सिंह, बिमल कुमार सिंह, पूजा वर्मा, प्रद्युत कुमार नंदी, भोला प्रसाद यादव, राजेश झा आदि उपस्थित थे।