मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
नरकटियागंज, नरकटियागंज प्रखंड में वेतन के अभाव में हड़ताली नियोजित शिक्षकों को विभिन्न मोहल्लों में सब्जी बेचते हुए देखा जा रहा है। नगर के ब्लॉक रोड में भी बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति नरकटियागंज के सदस्य-सह- अनुमंडल सचिव बीरेंद्र सिंह, TET शिक्षक के प्रखंड अध्यक्ष क्षमेन्द्र कुमार और शिक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता के द्वारा भी ठेला लगाकर सब्जी बेचा जा रहा है । उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग पिछले 2 महीनों से हड़ताल में हैं। सरकार इस हडताल से डरी हुई है एवं हम शिक्षकों से वार्ता नहीं करना चाह रहीं हैं । वैश्विक महामारी का बहाना बनाकर टाल-मटोल कर रही है । शिक्षकों ने बताया कि सरकार के संवेदनहीन रवैये के कारण नियोजित शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं । वेतन नहीं मिलने के कारण सूबे के 53 से अधिक शिक्षक काल के गाल में समा चुके हैं ।सरकार इस कोरोना वैश्विक महामारी में भी शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। वेतन अभाव में शिक्षक और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। ऐसे में शिक्षक अपने परिवार को चलाने के लिए विभिन्न मोहल्लों में सब्जी बेचने को विवश हो रहें है । सब्जियों को थोक विक्रेता से खरीदकर न्यूनतम मजदूरी के साथ बेचा जा रहा है ।साथ मे खरीदारी करने वालों को एक साबुन और एक मास्क भी दिया जा रहा है ।साथ ही कोरोन से बचाव का उपाय भी बताया जा रहा हैं ।