मदरलैंड संवाददाता,

 गोपालगंज।  राज्य निधि से वेतन पाने वाले नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों का 6 माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण अपने परिवार के पालन पोषण के लिए नियोजित शिक्षक सब्जी बेचने पर मजबूर हैं। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के बरौली, कटेया, मीरगंज नगर पंचायत के 187 नियोजित शिक्षकों का आवंटन के अभाव में अक्टूबर 2019 से वेतन भुगतान लंबित है। जबकि डीपीओ स्थापना श्री अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा 18 फरवरी को ही आवंटन के लिए मांग पत्र उप सचिव शिक्षा विभाग को भेजा गया है। लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा आवंटन जिला में नहीं भेजने के कारण नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण शिक्षक आर्थिक संकट के कारण भुखमरी के कगार पर हैं। नगर पंचायत के नियोजित शिक्षकों के आवंटन के लिए मैंने 4 अप्रैल को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन को पत्र लिखकर यथाशीघ्र आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा आवंटन उपलब्ध नहीं कराया है जिसके कारण इनका वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। टीईटी शिक्षक संघ संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के टीईटी शिक्षक आज 54 वें दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय का पैरा 78 के आलोक में सहायक शिक्षक एवं राज्य कर्मी की दर्जे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जब तक राज्य सरकार टीईटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक घोषित नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। नगर पंचायत के नियोजित शिक्षक वेतन के अभाव में भी लॉक डाउन के निर्देशों के पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता अभियान चला रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से रंजीत कुमार, रवि कुमार, उपेंद्र शर्मा,  लखेन्द्र गोंड, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार,अभिषेक कुमार,शमी आलम, अविनाश कुमार, सोहराब अली, ब्यूटी कुमारी, सुष्मिता कुमारी इत्यादि शिक्षक शामिल है।

Click & Subscribe

Previous articleगोपालगंज में कही लाठी चटकाते तो कहीं अपील करते दिखे पुलिस कर्मी।
Next articleपुलिस की सख्ती से बाइक चालकों में हड़कंप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here