नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। हार्डकैसल रेस्तरां का स्वामित्व रखने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट ‎लिमिटेड को उम्मीद है कि अगली तिमाही से उसका कारोबार कोविड-19 पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा। कंपनी पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां की मास्टर फ्रेंचाइजी है। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी की विस्तार यात्रा जारी रहेगी और वह अपने नेटवर्क पर स्टोर जोड़ेगी। कंपनी की इस तिमाही में तीन नए स्टोर खोलने की योजना है। उसके बाद अगले वित्त वर्ष से कंपनी हर साल 25-30 नए स्टोर खोलेगी। वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के वाइस चेयरमैन अमित जटिया ने कहा ‎कि यदि उपभोक्ताओं का भरोसा कायम रहता है, हम अगले दो-तीन माह में कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगे। कंपनी दिसंबर में कोविड-19 पूर्व के स्तर के पास पहुंच गई है। हमारा कारोबार हर महीने सुधर रहा है। दिसंबर में हमारी बिक्री कोविड-19 पूर्व के 97 प्रतिशत पर पहुंच गई।

Previous articleजनवरी में जीएसटी राजस्व 1.20 लाख करोड़ पहूंचा
Next articleआम बजट: विरोध जताने के लिए काले कपड़े में पहुंचा विपक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here