नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस के घातक संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार एक बड़ी राहत लेकर आई है। मंगलवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,166 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 154 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। इसके चलते कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय केसों का प्रतिशत तेजी से घटते हुए 1.15 फीसदी ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे कम है। इसके अलावा सक्रिय केसों की संख्या भी अब 3,69,846 ही रह गई है, जो बीते 146 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी लगातार सुधरता जा रहा है। फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
अब तक भारत में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर सामान्य जिंदगी में लौट चुके हैं। यही नहीं बीते 24 घंटे में ही 36,830 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। एक तरफ नए मामलों की संख्या 25 हजार के करीब होने और दूसरी तरफ 36 हजार लोगों के रिकवर होने के चलते एक ही दिन में सक्रिय केसों में करीब 10,000 की कमी देखने को मिली है। इसके अलावा वैक्सीनेशन की रफ्तार भी अब एक बार फिर से तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं। जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के टीके लग चुके हैं। एक तरफ तेजी से घट रहे नए केसों और दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार ने कोरोना की गति को थामने का काम किया है। इसके चलते लंबे समय के बाद वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 2 फीसदी से भी कम हो गया है। डेली पॉजिटिविटी भी अब महज 1.61 फीसदी ही रह गया है। बीते 22 दिनों से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है। अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के मुकाबले देखें तो अब हालात काफी अच्छे हैं। उस दौरान महज एक दिन में ही नए केसों का आंकड़ा रिकॉर्ड 3 से 4 लाख तक पहुंच गया था।

Previous articleकाबुल की फैक्ट्री में फंसे 18 भारतीयों ने बयां किया अपना दर्द, भारत सरकार से लगाई निकालने गुहार
Next articleपूर्वोत्तर में भाजपा को मिल रही टीएमसी से कड़ी चुनौती -मुकुल राय और ममता के भतीजे के पास कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here