नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट पुणे जाएंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा शनिवार को होगा। इसकी पुष्टि पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने की है। सीरम इंस्टीट्यूट में कोविशील्ड का उत्पादन किया जा रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल कर रहा है। का उत्पादन काफी तेजी से किया जा रहा है। कोविशील्ड वैक्सीन के कई लाख डोज तैयार कर लिए हैं। इसे भारत में अप्रूवल मिलते ही यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वैक्सीन की तैयारियों को देखने के लिए प्रधानमंत्री 28 नवंबर को सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वहां वे कोई ऐलान भी कर सकते हैं। दूसरी ओर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने दूसरे देशों में इसके तीसरे चरण का ट्रायल खत्म कर दिया है। वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल के लिए ब्रिटेन में प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब उन्होंने कुछ दिन पहले ही देश की सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीन आने पर उसकी उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की थी